1.25 लाख की छात्रवृति मिलेगी केवल 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों को, लेकिन करना होगा ये काम: PM Yashasvi Scholarship Yojana 2024

PM Yashasvi Scholarship Yojana: शिक्षा के महत्व को समझते हुए हमारी सरकारें उसके विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को संचालित करती है। जिनके माध्यम से जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती है। केंद्र सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में बता रहे हैं जो कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के शिक्षार्थियों को सवा लाख रुपए प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान करती है। इसकी पूरी जानकारी लेख में है जिसके लिए अंत तक पढ़े- 

PM Yashasvi Scholarship Yojana Overview 

योजना PM Yashasvi Scholarship Yojana
लाभार्थी कक्षा 9 से 12 तक के छात्र
छात्रवृति राशि75,000 से 1,25,000 रुपए तक
विभागसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार 
आधिकारिक वेबसाइट scholarship.gov.in

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है? 

केंद्र सरकार द्वारा संचालित ये एक ऐसी योजना है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए हर संभव आर्थिक मदद दी जाती है। जिससे देश के करोड़ों बच्चे आज अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं। पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालन किया जा रहा है।

वैसे इसमें दो तरह से छात्रवृति प्रदान की जाती है।

  • प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 
  • पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप

प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 

इसके तहत कक्षा 8 में 60 प्रतिशत से ऊपर अंको से उत्तीर्ण छात्र इस स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित होने पर कक्षा 9 और 10 के लिए 75,000 रुपए मिलते हैं।

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 

इसमें कक्षा 10 में न्यूनतम 60% अंको से उत्तीर्ण होने पर इस योजना के लिए छात्र आवेदन कर सकता है। योजना में चयन होने वाले छात्रों को कक्षा 11 और 12 के लिए 1,25,000 रुपए स्कॉलरशिप के रूप में मिलेंगे।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य 

  • कमजोर आय वर्ग परिवार के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें।
  • ऐसे बच्चे जो पक्ष के पास पढ़ाई छोड़ देते हैं वह इस योजना के अंतर्गत पूरी पढ़ाई कर सके।
  • गांव में भी ऐसे बच्चे हैं जो आर्थिक कमी की वजह से काफी प्रतिभाशाली होने के बावजूद पिछड़ जाते है।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की पात्रता 

  • आवेदक छात्र के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम हो। 
  • विद्यार्थी प्री मैट्रिक के लिए कक्षा 8 में न्यूनतम 60% अंकों से उत्तीर्ण हो। 
  • पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थी को कक्षा 10 में न्यूनतम 80% प्राप्त होने चाहिए। 
  • 60% से कम अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थी इस योजना में आवेदन पत्र नहीं माने जाएंगे।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन वाले विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अपने पेज पर खुले आवेदन पत्र में अपनी समस्त जानकारी को दर्ज करें। 
  • इसके बाद आवश्यक प्रमाण पत्र को अपलोड करें। 

और अंत में सबमिट पर क्लिक करते आवेदन जमा हो जाता है। योजना में चयनित होने पर एसएमएस या कॉल द्वारा विद्यार्थियों के पास सूचना देता है।

Leave a Comment