Pradhan Mantri Vishesh Package Yojana: मछली पालन के लिए तालाब निर्माण के लिए 7 लाख और पुनर्निर्माण हेतु 6 रुपए, करें आवेदन

Pradhan Mantri Vishesh Package Yojana: देश की केंद्र सरकार ने गांव में मत्स्य पालन को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना शुरू की है, जिसके तहत किसानों और मत्स्यपालकों के लिए पुराने तालाब का पुनर्निर्माण और नए तालाब का नवनिर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। मत्स्यपालको और किसानों को इस व्यवस्था संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 

आपको बताते चलें, कि इसे आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रारंभ किया गया है। साथ में आपको यह पता होना चाहिए कि मत्स्य पालन से मछली बीज उत्पादन को भी जोड़ा जा रहा है। 

अगर आप इस योजना से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो दिए गए पोस्ट में पूरी जानकारी के लिए अंत तक बने रहे।

Pradhanmantri Vishesh Package Yojana 2024 

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना से देश में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए नए तालाबों का निर्माण और पुराने तालाबो का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए सरकार किसानों को मत्स्य बीजों के पोषण सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान करने जा रही है। जिसमें नए-नए विधि और तकनीकी को बताया जाएगा। 

आपको पता होना चाहिए कि इस योजना में सभी वर्गों को सब्सिडी मिलेगी, जिसमें तालाब के नवनिर्माण और पुराने तालाब का पुनर्निर्माण सम्मिलित है। योजना के तहत नए तालाब निर्माण के लिए 7 लाख और पुनर्निर्माण के लिए 6 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं सब्सिडी के तहत सामान्य वर्ग को 40% और एसी/एसटी को 60% मिलेगी।

प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना का उद्देश्य 

इस योजना के उद्देश्य के तहत देश में मछली पालन को बढ़ावा देकर मत्स्यपालकों और किसानों के साथ देश की आर्थिक विकास में सहयोग मिल सके। निर्यात के क्षेत्र में भी मत्स्य पालन बड़ी भूमिका निभा सकता हैं, क्योंकि विदेशों में मत्स्य उत्पादन की खपत बहुत ज्यादा होती है। इस योजना से देश के किसान और मत्स्यपालक दूसरों को रोजगार भी दे सकेंगे।

प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना के लाभ 

  • इस योजना के लिए सरकार  मत्स्यपालकों और किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। 
  • आवेदकों को तालाब के पास ट्यूबवेल भी लगाने के लिए दिया जाएगा। 
  • किसानों को नए तालाब निर्माण के लिए 6 लाख और पुराने तालाब के पुनर्निर्माण के लिए 6 लाख निर्धारित किए गए हैं। 
  • योजना के तहत मत्स्यपालको और किसानों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 
  • मत्स्यपालकों और किसानों को मत्स्य बीज के उत्पादन के बारे में विस्तार पूर्वक सिखाया जाएगा। 
  • सामान्य जाति के आवेदकों को 40% और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 60% का अनुदान प्रदान किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना की पात्रता 

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निम्न पात्रता का ध्यान रखना होगा। 

  • आवेदक भारत का मूल निवासी हो। 
  • उसके पास मत्स्य पालन के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध हो। 
  • इस योजना के तहत तालाब पुनर्निर्माण के लिए पहले से तालाब उपलब्ध हो।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाले सभी वर्गों के लोग हो सकते हैं। 

प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

योजना में आवेदन करने के लिए आवेदको के पास निम्न दस्तावेज आवश्यक है- 

  • आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक अकाउंट 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 

प्रधानमंत्री विशेष पैकेज योजना में आवेदन कैसे करें? 

योजना में आवेदन करने के लिए बताए गए चरणबद्ध तरीके को फॉलो करें- 

  • Pradhan Mantri Vishesh Package Yojana में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • जहां होम पेज पर योजना संबंधित विकल्प पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद नए पेज पर आपको आवेदन पत्र में अपनी समस्त जानकारी को दर्ज करना होगा। 
  • आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करें। 
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपका आवेदन विभाग में पहुंच जाता है। 
  • आवेदन सत्यापन का पश्चात अधिकारियों द्वारा आपके गांव में तालाब के लिए बताई गई जमीन का निरीक्षण किया जाएगा। 
  • इसके बाद सब कुछ ठीक रहने पर आवेदक का आवेदन स्वीकृत कर लिया जाएगा, और योजना की राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Leave a Comment