आपके लिए सरकार दे रही है कृषि यंत्रों पर 50% की सब्सिडी, आसान तरीके से लें लाभ: Kisan Sinchai Anudan Yojana 

Kisan Sinchai Anudan Yojana: प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक कृषि सिंचाई अनुदान योजना भी है जिसे शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा जुलाई 2015 में किया गया था। इस योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा कृषि उपकरणों की खरीदारी पर 50% तक का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है। 

यदि आप एक किसान है और इस कृषि सिंचाई अनुदान योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इससे संबंधित पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है इसके बारे में जानने के लिए आर्टिकल के अंत तक बन रहे।

कृषि सिंचाई अनुदान योजना क्या है? 

जैसा कि हम बचपन से सुनते जा रहे हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां 70% आबादी आज भी कृषि पर ही निर्भर है। जिसकी उत्पादन के लिए की जाने वाली सिंचाई पर बहुत अधिक पैसे खर्च होते हैं। क्योंकि वर्तमान समय में भूजल का गिरता स्तर फसलों की सिंचाई करने में भी एक बड़ी बाधा बनते हुए नजर आता है। 

सरकार इसी समस्या को ध्यान रखते हुए सिंचाई अनुदान योजना की शुरुआत की है जिसमें जल संचयन, ड्रिप, रेन गन, बूंद बूंद सिंचाई, सामुदायिक जल्द संचयन व निर्माण आदि पर सब्सिडी दी जा रही है।

कृषि अनुदान योजना के लाभ 

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई कृषि अनुदान योजना के अंतर्गत अलग-अलग कृषि यंत्र पर सब्सिडी दी जाती है, जिसका पूरा विवरण नीचे दिया गया है- 

1बूंद बूंद सिंचाईछोटे व सीमांत किसान को 55% व अन्य किसानों के लिए 45% अनुदानप्रति बूंद ज्यादा फसल घटक पीएम कृषि सिंचाई योजनाड्रिप सिंचाई प्रणाली की लागत 21,643 रुपए से सिंचाई योजना 1,11,237 तक है।प्रति लाभार्थी 5 हेक्टेयर तक सीमित 
2छिड़काव सिंचाईछोटे व सीमांत किसान को 55% व अन्य किसानों के लिए 45% अनुदानप्रति बूंद ज्यादा फसल घटक पीएम कृषि सिंचाई योजनाड्रिप पाइप और भूमि के आधार पर प्रति हेक्टेयर लगने वाली लागत 19,542 से 94,028 रुपए तकअधिकतम प्रति व्यक्ति 5 हेक्टेयर सीमित
3जल संचयन एवम प्रबंधन
3.1व्यक्तिगत स्तर का जल संचयन पद्धतिमैदानी क्षेत्र में 50% और पहाड़ी एरिया में 60% का अनुदानएनएमएसए का आरएडी घटकमैदानी क्षेत्र में अधिकतम 75 हजार और पहाड़ी क्षेत्र के लिए 90 हजार अनुदानबिना लाइनिंग के 30% कम
3.2मनरेगा या डब्लूएसडीपी के तहत बने तालाब या टैंको की लाइन मनरेगा या डब्लूएसडीपी के तहत बने तालाब या टैंको की लाइनएमएमएसए का आरएडी घटक25 हजार रुपए का अधिकतम अनुदान
3.3सामुदायिक जल संचयन निर्माण100% लागत का भुगतानएमएमएसए का आरएडी मैदानी इलाकों मे 20 लाख व पहाड़ी क्षेत्रों मे 25 लाख रुपए प्रति यूनिटबिना लाइनिंग के 30% कम

सिंचाई योजना में आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी ई-मित्र संचालक या फिर जन सेवा केंद्र संचालक के पास जाकर आवेदन कर सकते हैं या आप चाहे तो इस योजना में स्वयं भी बताये गया तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment