Gaon Kii Beti Yojana 2024: बेटियों को मिलेंगे 500 रुपए हर महीने, 12वीं पास करने वाली बेटियों के लिए सरकार ने की घोषणा

Gaon Kii Beti Yojana 2024: मध्य प्रदेश की सरकार अपने राज्य की महिलाओं, बेटियों और बुजुर्गों के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन कर रही है, एक ऐसी ही गांव की बेटी योजना की शुरुआत 2005 में प्रदेश सरकार ने की थी जो अभी भी निरंतरता के साथ जारी है। इस योजना से गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन के तौर पर प्रतिमाह ₹500 उनके खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। 

अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है। जिसके लिए अंत तक हमारे साथ बने रहे। 

गांव की बेटी योजना हुई अब प्रतिभा किरण योजना 

आपको बताने की सरकार द्वारा गांव की बेटी योजना का नाम वित्तीय सत्र 2023- 24 से प्रतिभा किरण योजना किया जा चुका है। लेकिन योजना के लाभ और क्रियान्वयन में कोई अंतर नहीं है। 

इस योजना की लाभार्थी बेटियां सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का भी लाभ निरंतर ले सकती है। मूलतः इस योजना से सरकार बालिकाओं को आगे की पढ़ाई करने के लिए एक प्रोत्साहन के तौर पर आर्थिक मदद प्रदान करती है।

गांव की बेटी योजना का उद्देश्य 

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ऐसे परिवार जो गरीब गर से है और बेटियों की शिक्षा के प्रति उदासीन हैं। सरकार ऐसे परिवारों को बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूक कर बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रही है। 

गांव की बेटी योजना का लाभ 

मध्य प्रदेश सरकार गांव की बेटी योजना या प्रतिभा किरण योजना के तहत प्रत्येक छात्रों को 5,000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती है। यह छात्रवृत्ति छात्रा को वर्ष में एक बार 10 महीना के लिए 500 प्रति माह के हिसाब से दी जाती है। आपको बता दें कि इसके अलावा चिकित्सा और तकनीकी क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर रही बेटियों को सरकार प्रतिमाह 750 रुपए की राशि देती है। 

गांव की बेटी की योजना की पात्रता 

  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली बालिकाएं ही इस योजना का लाभ ले सकती है। 
  • मुख्यत्तः आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों को योजना का लाभ दिया जाता है। 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका कक्षा 12 में कम से कम 60% अंकों से उत्तीर्ण हो।
  • इस योजना में पंजीकरण का लाभ तभी मिलेगा जब बेटियां 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या महाविद्यालय में प्रवेश लेती है। 
  • चिकित्सा और तकनीकी क्षेत्र में आगे की पढ़ाई जारी रखने वाली बालिकाओं को भी योजना का लाभ दिया जाता है ।

गांव की बेटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • बालिका का आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • मोबाईल नम्बर 
  • ईमेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र 

गांव की बेटी योजना में पंजीकरण करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। 
  • जहां होम पेज पर Registration for Gaon ki Beti Yojana/Pratibha Kiran Yojana के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब नए पन्जीकरण के लिए बेटी की समस्त जानकारी दर्ज करें और यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं।
  • जिसके पश्चात लॉगिन कर आवेदन पत्र में अपनी सभी जानकारियां भर और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। 
  • ऐसा करने के पश्चात योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाता है और योजना के अनुसार बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। 

मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा संचालित गांव की बेटी की योजना विशेषकर ग्रामीण परिवेश के परिवारों को बेटियों के लिए आर्थिक मदद देने के साथ – साथ शिक्षा के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती नजर आती है। जो समाज में बेटियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 

Leave a Comment